आज सुबह से इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे एक तेंदुआ खुले आम लोगों के साथ खेल रहा है और आस पास के लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं। जंगल से निकल कर यह तेंदुआ लोगों से क्यों खेलने लगा और यह घटना कहां की है हम आपको बताते हैं।
दरअसल यह मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पड़ने वाले बंजार से तक़रीबन 7 किलोमीटर दूर पड़ने वाले ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से होकर गुजरने वाली सड़क का है। उच्च हिमालयी क्षेत्र के इस इलाके जंगली जानवरों की भरमार है। पहाड़ो पर बर्फबारी के दौरान यह अक्सर देखा जाता है कि जंगली जानवर मानवीय बस्तियीं की तरफ आ जाते है। शुक्रवार की हिमाचल के बंजार में भी कुछ इसी तरह के हालात के चलते बर्फीले इलाके से एक तेंदुआ जो कि अभी उम्र में काफी कम था वह सड़क पर आ गया।
सड़क पर आए इस तेंदुए में खास यह था कि इसका व्यवहार इसकी पहचान के मुताबिक बिल्कुल अलग था। यह एक जंगल का खरनाक शिकारी नही बल्कि एक पालतू कुत्ते की तरह लोगों के साथ घुल मिल रहा था। शुरू में थोड़ा देर लोग इस से डरे लेकिन जब यह लोगों के साथ यह बिल्कुल सरल होने लगा तो लोग भी इसके साथ मस्ती करने लगे। और देखेते ही देखते जिस जानवर से लोग डर के मारे भागते हैं उस से ऐसे खेल रहे थे जैसे मानो घर का पालतू कुत्ता हो। जंगल से निकल कर आये इस तेंदुए का व्यवहार सबको हैरतंगेज कर रहा था।
स्थानीय पंजाब केसरी अखबार के फोटो जर्नलिस्ट लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शर्दियाँ में उच्च हिमालयी इलाकों से जंगली जानवर बसावटों की तरफ आ जाते हैं, यह भी उसी का तरह की एक घटना है लेकिन इस तेंदुए का व्यवहार बिल्कुल अपत्यशित है। उन्होंने बताया कि कई घण्टों तक लोगों के लिए यह कौतूहल का विषय बना रहा जिसके बाद स्थानीय वन विभाग ने इस तेंदुए को अपने कब्जे में लेकर दूसरी तरफ के जंगल मे छोड़ दिया गया है। वन विभाग के लोगों का यह भी मानना है कि तेंदुआ बेहद कम उम्र का है हो सकता है इसलिए भी यह आक्रमक ना रहा हो।