देहरादून भंडारी बाग ROB फ्लाई ओवर के लिए मुख्यमंत्री ने पहली किश्त के रूप में 4.50 करोड़ जारी करने की मंजूरी दे दी है। 44.58 करोड़ की लागत से इसे 2 साल में पूरा कर दिया जाएगा।
देहरादून में अगर आप आईएसबीटी से घंटाघर सहारनपुर चौक होते हुए जाते हैं, या फिर आप डालनवाला से प्रिंस चौक और सहारनपुर चौक होते हुए आईएसबीटी की तरफ जाते हुए जाम में फसने से परेशान हो जाते हैं तो अब आप राहत की सांस ले सकते है। क्यों कि अब जल्द ही आपकी इस समस्या का निदान होने वाला है। बस आपको कुछ ही समय ओर इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार, रेलवे स्टेशन और प्रिंस चौक पर पिछले कई सालों से लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सहारनपुर चौक से पहले ही भंडारी बाग से रेस कोर्स के लिए रेल अंडर ब्रिज (RUB) प्रस्तावित था जिसे रेलवे स्टेशन पर आने वाली पटरियों के नीचे से होते हुए रेस कोर्स चौक निकलना था। लेकिन रेल अंडर ब्रिज के लिए रेलवे की स्वीकृति ना मिलने के कारण अब यहां पर ओवर ब्रिज यानी (RUB) रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर स्वीकृत हुआ है। इसके लिए शुक्रवार 8 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 4.5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है बाकी पैसा केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय द्वारा दिया जाएगा।
इस आरओबी के निर्माण की जिम्मेदारी ईपीआईएल कम्पनी को दी गई है। इसका कार्य दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह आरओबी सहारनपुर चौक से पहले पढ़ने वाले भंडारी बाग से सीधा रेलवे लाइन के ऊपर से रेस कोर्स कनेक्ट होगा जिसके बाद जीएमएस रोड और सहारनपुर रोड जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही आढ़त बाजार में भी लोगों को जाम से परेशानी नहीं होगी।