महाकुंभ 2021 से ठीक पहले हरिद्वार हर की पैड़ी पर माँ गंगा आरती के स्थान पर एक पदचिन्ह लोगों की रोचकता का विषय बना हुआ है।
हरकीपौड़ी के ब्रह्मकुंड के पास आरती दर्शन स्थल के निकट गंगा की सीढ़ियों पर बना एक दाहिने पैर निशान लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है। सीढ़ियों पर जमी काई में बना यह पैर का निशान मिटाने से भी मिट नहीं रहा है। आसपास के पंडितों का कहना है कि दो-तीन दिन से यह दाहिने पैर का निशान यहां दिख रहा है। जिसे काफी साफ करने पर भी यह साफ नहीं हो रहा है। गंगा में जलस्तर बढ़ने पर उक्त पैड़ी आज जलमग्न हो गई । किंतु पैर का निशान यथावत है।