उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में पहले दो दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने इस दौरे का समापन एक प्रेस वार्ता से किया जंहा उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की रणनीति के साथ-साथ पत्रकारों के तमाम सवालों का जवाब दिया।
केजरीवाल मॉडल को उत्तराखंड में चाहते हैं लोग…
मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे में यह अनुभव किया है कि उत्तराखंड में हर कोई इस सरकार से त्रस्त है और हर किसी के अंदर मोजूदा सरकार को लेकर नाराजगी है लेकिन लोगों के पास विपक्ष में कोई बेहतर विकल्प ना होने की वजह से लोग आम आदमी पार्टी को एक नही उम्मीद के रूप में देख रहे हैं, उन्होंने कहा दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को लोग पसंद कर रही है और पिछले उत्तराखंड के 20 सालों के मॉडल को लोग केजरीवाल के 5 साल के मॉडल से तुलना कर रही है।
ज़ीरो टॉलरेंस नही, ज़ीरो वर्कशीट वाले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र…
मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार जो कि अपने आप को जीरो टॉलरेंस वाली सरकार बताती है। लेकिन उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे में पाया है कि त्रिवेंद सरकार जीरो टॉलरेंस नहीं बल्कि जीरो वर्कशीट वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार के जनहित में किए गए कोई भी कार्य उनको ढूंढने से भी नहीं मिले हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित उत्तराखंड सरकार के किसी भी मंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह खुले मंच पर उत्तराखंड के नेताओं के साथ वाद विवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने उत्तराखंड को अपने इस कार्यकाल में क्या योगदान दिया है।
CM का ऐसा चेहरा देंगे कि हर उत्तराखंडी को गर्व होगा…
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री इस चेहरे को लेकर पत्रकारों के सवाल पर जवाब दिया कि वह समय आने पर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट का चेहरा सामने करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी जिस चेहरे को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करेंगे उस पर उत्तराखंड को गर्व होगा या नहीं उनके कहने का मतलब है कि उत्तराखंड का हुआ व्यक्ति जो कि उत्तराखंड में अपनी लोकप्रिय छवि रखता होगा उसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगा।