20201212 125135

शुक्रवार देर रात आसमान में तेज गर्जना ने शनिवार की सुबह को बेहद ठंडा बना दिया। देर रात से हो रही बारिश के बाद पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंड बड़ा दी है। ठंड को लेकर सरकारी तैयारियां कर दी गयी है आप भी अपनी तैयारी कर लीजिए।

देवभूमि उत्तराखंड में सर्दी पर शबाब पर जाने लगी है। बीते शुक्रवार देर रात तकरीबन 2:00 बजे से ही मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया था और आसमान में तेज गर्जना के साथ बादल गरजने लगे जिसके बाद शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी ने सुबह होते होते कई पहाड़ी इलाकों की चोटियों को सफेद बर्फ की चादर से ढक दिया तो वहीं मैदानी इलाकों में भी सुबह तक भी लगातार बारिश होती रही।

IMG 20201212 WA0013

देर रात से हो रही बारिश ने जहां मसूरी, नैनीताल, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली की ऊंची चोटियों को बर्फ ने ढक दिया तो वही देहरादून, हल्द्वानी, सहित सभी मैदानी इलाकों में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिससे पूरे प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट आई है और यह लुढ़क कर तकरीबन न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस तक आ चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी इस हफ्ते में ठंड और अधिक बढ़ेगी तो वहीं विभाग मौसम इस ठंड के बारे में सरकार को पहले ही अवगत करा दिया है जिसको देखते हुए शासन स्तर पर पूरे प्रदेश में ठंड को लेकर तैयारियां की गई है।

Also Check