IMG 20201112 WA0023 1

विधानसभा सल्ट से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना नही रहे। कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी नेहा जीना इस संसार को छोड़ कर चली गई थी तब से लेकर वे खुद बीमार चल रहे थे।

IMG 20201112 WA0023

भाजपा के तेज तर्रार और युवा ऊर्जावान विधयाक सुरेंद्र जीना के अचानक निधन की ख़बर से सभी स्तब्ध हैं। भाजपा विधायक की मौत की ख़बर सुनते ही लोगों की संवेदनाएं भी सामने आ रही है। भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत भगत ने कहा कि जीना हमारे युवा ,ऊर्जावान व योग्य कार्यकर्त्ता व विधायक थे और हमेशा संगठन व जनहित में सक्रिय रहते थे। वे एक शालीन व्यक्ति थे और वे हर वर्ग में लोकप्रिय थे ।
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व उनके परिवार को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। हाल में उनकी पत्नी का निधन हुआ था और अब उनके निधन से परिवार पर अवर्णनीय दुःख आ पड़ा है। ईश्वर यह दोहरा दुःख सहन करने की शक्ति परिवार को दे। भगत ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से भी और पूरी पार्टी इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है