IMG 20241130 WA0076

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्णायक नेतृत्व एवं सचिव (ऊर्जा) के मार्गदर्शन में यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं को न्यूनतम दर पर सुचारू विद्युत आपूर्ति प्रदान करने हेतु नित-प्रतिदिन प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सितम्बर माह में मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार, द्वारा अपने जन्मदिवस के सुअवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के गरीब उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में राहत प्रदान किये जाने हेतु सम्बोधन दिया गया था जिसके अनुरूप यूपीसीएल द्वारा प्रदेश के उपभोक्ता जिनमें हिम – आछादित क्षेत्र के घरेलू श्रेणी के ऐसे सभी विद्युत उपभोक्ता जिनका मासिक विद्युत उपभोग 200 यूनिट प्रति माह तक है तथा अन्य क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के ऐसी सभी विद्युत उपभोक्ता जिनका अनुबन्धित भार 1 कि०वा० तक तथा मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक है, उन्हें विद्युत दरों में सब्सिडी का लाभ उनके विद्युत खपत के आधार पर दी जा रही है।

इस सब्सिडी का लाभ 01 सितम्बर, 2024 से उपभोक्ताओं के विद्युत खपत पर यूपीसीएल के बिलिंग सिस्टम के माध्यम से दिया जा रहा है। वर्तमान में औसतन प्रति माह 05 लाख से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा सितम्बर माह से गत नवम्बर माह तक अपने विद्युत खपत पर यूपीसीएल के बिलिंग सिस्टम के माध्यम से रू0 15 करोड़ से अधिक की सब्सिडी प्राप्त की जा चुकी है। अन्य सम्बन्धित विद्युत उपभोक्ता अपना घोषणा / वचन पत्र सम्बन्धित खण्ड कार्यालय में 31 मार्च, 2025 तक अवश्यमेव उपलब्ध कराकर सब्सिडी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।