कोरोना काल में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को लेकर पार्टी ने जारी की ई- बुक

शनिवार को उत्तराखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में समाज सेवा से जुड़े तमाम कार्यों को लेकर एक डिजिटल ई बुक लॉन्च की

कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते 22 मार्च को लगे जनता कर्फ्यू के बाद से लगातार लॉकडाउन के चलते बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए जन सेवा के कार्यों को उत्तराखंड भाजपा ने डिजिटल की बुक के माध्यम से संकलित किया है जिसे आज चार जिलों के लिए लांच कर दिया गया है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में ई बुक लॉन्च के इस कार्यक्रम में केंद्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और उत्तराखंड दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू मौजूद रहे तो ही प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रदेश के 4 जिलों बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और हरिद्वार के लिए ई-बुक का लांच किया।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि कोरोना काल में एकमात्र भाजपा ऐसा राजनीतिक संगठन था जिसने बूथ स्तर पर जाकर तमाम कार्यक्रम चलाए और लॉक डाउन की दुश्वारियां के बीच मदद बनकर लोगों के बीच पहुंची जिस का संकलन इ-बुक के माध्यम से किया जा रहा है तो वही प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी बताया कि अभी 4 जिलों के लिए ई-बुक को लांच किया गया है। इसके बाद बाकी बचे सभी अन्य जिलों के लिए भी ई बुक लॉन्च की जाएगी जिसमें लॉकडाउन के दौरान पार्टी की तमाम अपनी उपलब्धियों का जिक्र किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *