देश का Best Tourism Village बना उत्तराखंड का सरमोली गांव.

world Tourism Day पर दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में सरमोली गांव को पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार सरमोली गांव के वन सरपंच मलिका विर्दी ने ग्रहण किया.

सरमोली गांव को यहां के होम स्टे, प्राकृतिक सुदंरता और ग्रामिणो के द्वारा गांव में रोजगार को बढावा दिए जाने के लिए दिया गया best tourism village of India Award.

सरमोली गांव उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित बेहद खुबसूरत गांव है।

सरमोली गांव से हिमालय की कई पर्वत मालाएं, पंचाचूली की चोटियों, नंदा देवी समेत पहाड़ और शान्त वादियों अपनी ओर आकर्षित करते है।

सरमोली गांव में लगभग 50 परिवार सीधे तौर पर होम स्टे पर्यटन से जुडे़ है। यह होम स्टे यहां की महिलाएं मिलकर चलाती है।

गांव में 30 से अधिक परिवार टैक्सी ड्राइवरों ,पर्यटक गाइड़ो और स्थानिय कलाकृतियों और कृषि उपज बेचने वाले दुकानदारों में शामिल है.

सरमोली होम स्टे में 2016 से अब तक 700 से ज्यादा टूरिस्ट आ चुके है जिसकी मदद से गांव वाले 50 लाख से ज्यादा कमाई कर चुके है

सरमोली होम स्टे पर महमानो को घर का स्थानीय भोजन बनाकर खिलाया जाता है जिसे पर्यटक बेहद पंसद करते है।

सरमोली गांव में कई तरह के प्रकृति, सांस्कृतिक उत्सव और पारंपरिक भोजन उत्सव का भी आयोजिन किया जाता है।