भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत से जुड़े है इस मामले के तार। 70 और 80 के दशक में कुछ उग्र सिख संगठन ने की खालिस्तान की मांग।

पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में दंगों पर नियंत्रण के लिए PM इंदिरा ने उठाये थे सख्त कदम, उन्हे गवानी पड़ी थी जान।

खालीस्थान की मांग की आड़ में उग्र संगठनों ने लुधियाना पंजाब सही कई जगहों पर की आतंकी घटनाएं इन्ही संगठन से जुड़ा था हरदीप सिंह निज्जर। 

भारत में हुई कई घटनाओं में निज्जर की संलिप्तता के बाद 2 बार भारत सरकार ने जारी किया था इंटरपोल नोटिस ।

भारत सरकार द्वारा कई बार कनाडा सरकार के संज्ञान में लाने के बाद भी कनाडा सरकार ने किया नजर अंदाज।

15 जून को हरदीप सिंह निज्जर की मौत के बाद गरमाई राजनीति, कनाडा ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भरी संसद में बिना सबूत बताये भारत पर लगाए गंभीर आरोप।

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो के बयान का खंडन किया है

भारत का आतंकी निज्जर की मौत के बाद भारत-कैनडा में दूरियां बड़ी है और दोनों देशो ने एक दूसरे के राजदूत निष्कासित किये हैं।

भारत -कनाडा विवाद के बाद भले ही दोनों देशों की मुश्किलें बड़ी हैं लेकिन आर्थिक मौर्चे पर कैनडा को भारी नुकसान का अंदेशा है।

भारत कनाडा विवाद में अमेरिका  ने भी एंट्री मारी है। दोनों देशो का करीबी अमेरिका ने मध्यस्थता की बात कही है।

जानकारों के मुताबिक ट्रूडो के इन आरोपों के बाद उनके ही देश में उनकी आलोचना हो रही है और उनकी लोकप्रियता में कमी आई है।