भारतीय संसद की कार्यवाही मंगलवार को New Parliament Building में शुरू हो गई.

लोकसभा और राज्यसभा दोनों की बैठक पहली बार New Parliament Building में की गई आयोजित.

केवल 3 साल में बनकर तैयार हुआ 4 मंजिला New Parliament Building

1200 करोड़ में बनकर तैयार हुई New Parliament Building.

New Parliament Building  का क्षेत्रफल 64 हजार 500 वर्ग मीटर है.

New Parliament Building में 1280 सांसद एक साथ  बैठ सकेंगे.

भूकंपरोधी और तमाम आधुनिक तकनीक से लैस है New Parliament Building.

New Parliament में अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑफिस भी हाईटेक, सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी मुहैया।

राज्यसभा सभापति, लोकसभा अध्यक्ष और पीएम के लिए बनाए गए अश्व, गज और गरुड़ नाम के अलग-अलग प्रवेश द्वार।

सांसद और जनता के लिए मकर, शार्दुल और हंस नाम के बनाए गये हैं प्रवेश द्वार।