उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र, हल्द्वानी की
सुरभि वाटिका
में आपका स्वागत हैं..
सुरभि वाटिका
में फूलों की ऐसी प्रजाति को संरक्षित किया गया है जो विलुप्ती की कगार पर हैं।
वाटिका में सैकड़ों प्रजातियों के
आयुर्वेदिक औषधि
युक्त खुशबूदार फूलो और पौधों को संरक्षित किया गया है।
अनुसंधान केंद्र आजकल कई किस्म के
फूलों की खुशबू
से महका रहा है जिसका नजारा बेहद खूबसूरत है।
गुलाब, नीलकमल, चमेली, चंपा, सोन चंपा, नाग मोगरा, रातरानी, मधुमालती, चांदनी, सदाबहार
फूलों से महकता
रहा है गार्डन
अनुसंधान केंद्र में खिले इन फूल पर लग रहा है
तितलियों मधुमक्खियों और चिड़ियों
का जमघट.
अनुसंधान केंद्र में
हिमालयन फूलों
के साथ साथ विलुप्त हो रहे इन प्रजातियों पर की जाती है रिसर्च....
इस गार्डन में फूलों से होने वाले परागण से
तितलियां, मधुमक्खियों और पक्षियों
मिलता है नया जीवन..