Weather Update of Uttarakhand

मौसम विभाग में देहरादून समेत 4 जिलों (Weather Update) में अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते कुछ दिनों से तेज धूप के कारण राज्य के ज्यादातर जिलों में तापमान बड़ गया था, लेकिन 8 सितंबर को हुई बारिश के कारण मौसम ने करवट ली है |

Weather Update of Uttarakhand

8 सितंबर को उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है। शुक्रवार को देहरादून समेत राज्य के अन्य इलाकों में भी बारिश हुई। जिसके कारण एक बार फिर जनता को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से देहरादून समेत 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया है जबकि अन्य जिलों में हल्के बादल छाए रहने से लेकर आमतौर पर मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट | Weather Update of Uttarakhand

Weather Update of Uttarakhand

उत्तराखंड के मौसम विभाग केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने येलो अलर्ट की जानकारी देते हुए बताएं कि राज्य में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है। देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश के हो सकती है अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी आने वाले 12 सितंबर तक मौसम इसी प्रकार का बने रहने का अनुमान है।

बारिश होने से भीषण गर्मी से मिली राहत | Weather Update of Uttarakhand

Weather Update of Uttarakhand

8 सितंबर को हुई बारिश से देहरादून में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। देहरादून में गुरुवार को देर रात जरा चमक के साथ बारिश हुई थी जबकि शुक्रवार को दोपहर बाद शहर के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हुई आपको बता दें कि शुक्रवार को सुबह से धूप खिली हुई थी। दोपहर बाद करीब 2:30 बजे देहरादून के अलग क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई जिससे भीषण हुई गर्मी से राहत मिली।

Also Check