Speaker Ritu Khanduris action against unruly officer

मानसून सत्र के चौथे दिन (Monsoon Session 4th Day) सदन के अंदर कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने विशेषाधिकार हनन के तहत ब्यूरोक्रेसी का मुद्दा उठाया। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी में मुख्य सचिव को किया तलब |

Monsoon Session 4th Day

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में तीसरे दिन सदन में हंगामा रहा। सदन में कांग्रेस के विधायक प्रीतम सिंह ने व्यवस्था के अधिकार के तहत में लगाम अधिकारियों के ब्यूरो कृषि ब्यूरोक्रेसी का मुद्दा उठाया उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी विधायकों का फोन नहीं उठाते हैं और ना ही अपनी जिम्मेदारियां का ठीक से निर्वहन करते हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने मुख्य सचिव को तलब किया है कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में PMGSY (Pradan Mantri Gramin Sadak Yojna) के मुख्य अभियंता आरपी सिंह को बुलाने की मांग की है और साथ ही कहा है कि इस अधिकारी की संपत्ति की जांच भी कराई जाए।

रूलिंग पार्टी के अध्यक्षों ने भी उठाया ब्यूरोक्रेसी का मुद्दा | Monsoon Session 4th Day

Monsoon Session 4th Day

विधानसभा सदन में कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के अलावा रूलिंग पार्टी के भी कई विधायकों ने अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए सरकार के कई विधायकों ने भी इस मामले में प्रीतम सिंह का साथ दिया प्रीतम सिंह ने PMGSY के मुख्य अभियंता आरपी सिंह को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि अधिकारी के पीछे अदृश्य ताकत है जिसका वह जल्द ही पर्दाफाश करेंगे।

विपक्षी विधायकों ने सदन में रखें आरपी सिंह से जुड़े मामले | Monsoon Session 4th Day

विपक्ष के विधायकों ने पीएनजी से के मुख्य अभियंता आरपी सिंह पर भ्रष्टाचार, संपत्ति की जांच और सदन में बुलाने की मांग की है। प्रीतम सिंह ने कहा कि वह जल्द ही आरपी सिंह के पीछे अदृश्य ताकत का पर्दाफाश करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने किया मुख्य सचिव को तलब |Monsoon Session 4th Day

Monsoon Session 4th Day

सरकार और विपक्ष के विधायकों के द्वारा दी गई शिकायत पर विधानसभा स्पीकर हेतु खंडूरी सख्त नजर आए उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। स्पीकर खंडूरी ने कहा कि वह तीसरी बार सरकार को इस बारे में निर्देशित कर रही है।

यह यदि उनके निर्देशन का पालन नहीं किया गया तो मजबूरन वह अधिकारियों को प्रोटोकॉल सीखने से संबंधित पत्र LBSNA (Lal Bahadur Shastri National Academy Of Administration) अकादमी को लिखेंगे। रितु खंडूरी ने कहा कि विधायक की शिकायत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है वह इस विशेष विषय को विशेष अधिकार हनन समिति को भेज रही हैं साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को अपने कार्यालय में तलब किया है।

6 सितंबर को भी उठाया था अधिकारियों के रवैय का मुद्दा | Monsoon Session 4th Day

Monsoon Session 4th Day

मानसून सत्र के दूसरे दिन 6 सितंबर को सदन में इच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी विशेषाधिकार खनन के तहत अधिकारियों के रूठे रवैया का मुद्दा उठाया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष की खंडूरी ने पीठ से निर्देशित निर्देश जारी करते हुए कहा था कि अब से अधिकारियों को फोन पर भी विधानसभा सदस्य को माननीय विधायक जी कहकर संबोधित करना होगा।

Also Check