एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी (Garhwal University) को बिना सीयूईटी की मेरिट के आधार पर एडमिशन करने को मंजूरी दे दी है। अब एग्जीक्यूटिव काउंसिल के निर्णय को जल्द संस्तुति के लिए यूजीसी भेजा जाएगा |
Admission Without CUET In HNB Garhwal University
एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों में बिना सीयूईटी के मेरिट के आधार पर एडमिशन करने को मंजूरी दे दी है। बीते 2 सितंबर को यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में बिना क्रेडिट से सीयूईटी खाली सीटों पर मेरिट के आधार पर छात्रों को दाखिला दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
जिसके बाद एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में इस पर मुहर लगा दी है। इस बात की जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉक्टर धीरज शर्मा ने बताया कि एग्जीक्यूटिव काउंसिल के निर्णय को जल्दी संस्तुति के लिए यूजीसी भेजा जाएगा।
EC की बैठक में मिली प्रस्ताव को मंजूरी| Admission Without CUET In HNB Garhwal University
गढ़वाली यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल के अध्यक्षता में हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल बैठक में सीयूईटी के कारण यूनिवर्सिटी के परिसरों और संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन में सामने आ रही दिकत्तों के निवारण के लिए खाली पड़ी सीटों पर मेरिट के आधार पर एडमिशन के प्रस्ताव को मुख्य रूप से रखा गया।
सर्वसम्मति से मिली मंजूरी | Admission Without CUET In HNB Garhwal University
बिना CUET मैरिट के आधार पर प्रवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉक्टर धीरज शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के इसी की बैठक में मेरिट के आधार पर खाली सीटों पर एडमिशन के प्रस्ताव पर प्राथमिकता से विचार विमर्श किया गया। जिस पर इसी ने सकारात्मक रूप दिखाते हुए इसी में सर्वसम्मति से बिना सीयूईटी के मेरिट के आधार पर एडमिशन को मंजूरी दे दी है।
प्रस्ताव संस्कृति के लिए भेजा जाएगा यूजीसी | Admission Without CUET In HNB Garhwal University
प्रस्ताव में संस्तुति किए जाने की जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉक्टर शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के इसी के द्वारा लिए गए निर्णय को संस्तुति के लिए यूजीसी के पास भेजा जाएगा। इसके बाद अंतिम रूप से यूजीसी के दिशा निर्देश पर मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे और साथ ही बताया कि 50% आरक्षण और 5% वेटेज के मुद्दे को यूजीसी ने पहले ही खारिज कर दिया है जिसकी जानकारी आंदोलन कर रहे छात्रों को भी दी जा चुकी है।
यूनिवर्सिटी में तीन विभागों में 13 शिक्षकों की हुई नियुक्ति | Admission Without CUET In HNB Garhwal University
शिक्षकों की भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए डॉ शर्मा ने बताया कि इसी की बैठक में पिछले महीने समाजशास्त्र, समाज कार्य विभाग और जंतु विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए इंटरव्यू खत्म होने के बाद सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति के लिफाफे खोले गए। इसी में तीनों विभागों के लिए 13 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति प्रोफेसर आरसी भट्ट, इसी के सदस्य कैलाश चंद्र शर्मा, दिनेश कुमार नौरियाल, प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह और प्रोफेसर आरती मौजूद रही।