एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में 2 दिवसीय National Yogasana Competition का हुआ शुभारंभ, 18 राज्यों के साथ अमेरिका, वियतनाम, ब्राजील, अर्जटीना, आस्ट्रेलिया, इजिप्ट, चेक गणराज्य के योग साधक भी रहे कार्यक्रम में मौजूद |
National Yogasana Competition
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगिक सांइस एंड नैचूुरोपैथी और योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्तवावधान में नेशनल योगा चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। देश के 18 राज्यों से आए योग के छात्र-छात्राओं, योग शिक्षकों और योग साधकों ने राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता (National Yogasana Competition) में प्रतिभाग किया। इसके अलावा अमेरिका, वियतनाम, ब्राजील, आस्ट्रेलिया, इजिप्ट, चेक गणराज्य से भी योग साधक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उपस्थित रहे।
महंत देवेंद्र दास ने दी शुभकामनाएं | National Yogasana Competition
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार की योग मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। एसजीआरआर युनिवर्सिटी के कुलाधिपति महंत देवेन्द्र दास ने एसजीआरआर विश्वविद्यालय परिवार की ओर से सभी योग साधकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि ने किया शुभारंभ | National Yogasana Competition
2 सितंबर, शनिवार को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के आॅडिटोरियम में दो दिवसीय राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, एसजीआरआर विश्वविद्यालय के समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह, विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक एवम् प्रवक्ता मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रो बलवंत सिंह, प्रेसीडेंट, महाराष्ट्र स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से किया।
भारत सरकार की योग मुहिम को आगे बढ़ाता श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय | National Yogasana Competition
SGRR University के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार ने योग और आर्युवेद समेत समस्त प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के ज्ञान को संरक्षित और सवंर्धित करने के लिए मुहिम चलाई हुई है। आयोजित कार्यक्रम में देश के 18 राज्यों से 180 प्रतिभागी, 40 रैफरी और निर्णायक मंडल के 10 सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल हैं।
भारत सरकार और पीएम मोदी के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का यह एक छोटा सा प्रयास है। योग अनुशासन सिखाता है। योग स्वयं, दूसरों और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है। योग केवल आसन और प्राणायाम तक ही सीमित नहीं है। योग का क्षेत्र बेहद व्यापक है, योग एक साधना है जो हमें नकारात्मक से सकारात्मकता की ओर ले जाने का महामंत्र है।
7 देशों के साथ 18 राज्यों से योग साधक रहे मौजूद | National Yogasana Competition
महाराष्ट्र योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के प्रसीडेंट प्रो. बलवंत सिंह ने कहा कि योग ज्ञान को चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा सांइस के साथ जानना समझना बेहद रोचक व ज्ञानवर्धक है। यह सर्वसमाज के हित से जुड़ा विषय है। यदि योग को जन जन तक पहुंचाना है तो योग के व्यावहारिक पक्ष के साथ साथ व्यावसायिक पक्ष को भी मजबूत किए जाने की आवश्यकता है।
प्रतिभागियों ने किए आकर्षक योगासन | National Yogasana Competition
देश के 18 राज्यों से आए योग छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व योग साधकों ने आकर्षक योगासनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का मुख्याकर्षण संगीत के साथ कलात्मक योग प्रदर्शन रहा। जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखण्ड, हरियाणा, राजस्थान, नई दिल्ली, गुजरात, असम, बिहार, महाराष्ट्र मध्य प्रदेश से विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के जनरल सेक्रेट्री डाॅ शिवम मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में एसजीआरआर विश्वविद्यालय स्कूल आॅफ योगिक सांइस एवम् नैचूुरोपैथी की संकायाध्यक्ष डाॅ सरस्वती काला, विभागाध्यक्ष एवम् स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष, डाॅ कंचन जोशी, डाॅ अनिल थपलियाल, डाॅ सुरन्द्र प्रसाद रयाल, डाॅ सुनील कुमार श्रीवास, डाॅ बृजेन्द्र सिंह, डाॅ मालविका कांडपाल ने भी महत्वपूर्णं बिन्दुओं पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।