Harish Rawat questions about summer capital:- हरीश रावत ढूंढेंगे “ग्रीष्मकालीन-सरकार”

हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा में गैरसैंण जाकर देखूंगा ग्रीष्मकालीन राजधानी का काम काज

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने गैरसैंण को लेकर पूछे एक सवाल पूछ कर एक बार फिर सरकार को चिढ़ा दिया है। दरसल उन्होंने कहा है कि ग्रीष्मकाल 15 सितम्बर तक होता है और में गैरसैंण जाकर “ग्रीष्मकालीन सरकार” के काम काज को देखूंगा।

Harish Rawat questions about summer capital:- हरीश रावत ढूंढेंगे "ग्रीष्मकालीन-सरकार"

Harish Rawat’s Tweet

दरसल हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो 9 अगस्त को गैरसैंण जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म काल 15 सितम्बर तक रहेगा । समय आ गया है कि 15 अगस्त से पहले गैरसैंण जाकर ग्रीष्मकालीन सरकार के दर्शन किये जायें। और देखा जाए कि आखिर ग्रीष्मकालीन सरकार का काम काज कैसा चल रहा है। उन्होने कहा है कि वो ये सब देखने के लिए 9 अगस्त को गैरसैण जा रहे हैं और फिर पूरे प्रदेश के लोगों को बताएंगे।

Also Read:- 3 हजार भर्तियां जल्द, UKSSSC भवन का हुआ लोकार्पण

Harish Rawat questions about summer capital:- हरीश रावत ढूंढेंगे "ग्रीष्मकालीन-सरकार"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *