Pradeep bhatt Help to unemployed youth

Pradeep bhatt Help to unemployed youth: उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती ठाण्डी ग्राम सभा में इन दिनों सैकड़ों की संख्या में लॉक डाउन के चलते बेरोजगार युवा घर लौटे है। जिनकी सुध जिला पंचायत संगठन ने ली और जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने 2 लाख की घोषणा की है।

Pradeep bhatt Help to unemployed youth

रविवार को ठाण्डी ग्राम सभा मे पहुंचे जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते घर लौटे प्रवासी युवाओं से मुलाकात साथ ही ग्रामीणों से गांव की अन्य मूलभूत जरूरतों के सम्बंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने गांव में बेरोगार हो चुके युवाओं के विकास के लिए युवा शक्ति संगठन के गठन पर युवाओं को गांव के विकास कार्यों के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में युवा साथियों का आगे आना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है।

प्रदीप भट्ट जी ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं, उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व अगस्त क्रांति मना रहा है और ठाण्डी के युवाओं ने भी अगस्त की पहली तारीख को विकास की क्रांति की शुरुआत की है इसके लिए सभी युवा बधाई के पात्र हैं।

Pradeep bhatt Help to unemployed youth in village

इस मौके पर सक्सेज क्लासेज के निदेशक जय सिंह असवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश राणा, प्रधान बागी विजय भट्ट, प्रधान सिरी जीतम रावत, प्रधान ठाण्डी मनोज लाल, प्रधान कुमारकोट चत्तर दास, उप प्रधान सिरी भूपेश भट्ट, उपप्रधान कुमारकोट विजय चौहान, समेत सैकड़ो युवा मौजूद रहे।