सीएम धामी ने राज्य की महिलाओं को रक्षा बंधन का तोहफा देते हुए उत्तराखंड की रोडवेज (Roadways) की बसों में 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात को 12 बजे बहनों और माताओं के लिए यात्रा फ्री करने के आदेश दिए है |
One Day Free Roadways Service For Women on Raksha Bandhan
सीएम धामी ने इस साल रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को तोहफा दिया है। उत्तराखंड की रोडवेज की बसों में 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात को 12 बजे बहनों और माताओं के लिए यात्रा फ्री करने के आदेश दिए है। उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं की यात्रा फ्री करने का निर्णय रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए लिया है।
एक दिन के लिए महिलाओं का किराया होगा माफ | One Day Free Roadways Service For Women on Raksha Bandhan
रक्षाबंधन के त्योहार पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की बहनों को बड़ी सौगात दी है। भाई-बहन के पावन त्यौहार को खास बनाने के लिए सीएम धामी ने महिलाओं के लिए 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात 12 बजे तक रोडवेज बस में फ्री में यात्रा का तोहफा दिया है। जिसके चलते त्योहार के दिन तमाम महिमतें प्रदेश के प्रमुख शहरों में उत्तराखंड रोडवेज की बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी।
परिवहन सचिव ने जारी किए आदेश | One Day Free Roadways Service For Women on Raksha Bandhan
सीएम धामी के आदेश का तत्काल रूप से पालन करते हुए परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह सुविधा तत्काल प्रभाव से 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से लागू की जाए। रक्षाबंधन के मौके पर एक जगह से दूसरी जगह जानें में बहनों को कोई समस्या ना हो, इसके लिए अधीनस्थ कर्मियों को निर्देश भी दिए गए है।
राज्य सरकार उठाएगी सारा खर्च | One Day Free Roadways Service For Women on Raksha Bandhan
राज्य की परिवहन विभाग पर इसका जितना भी खर्च आएगा, उसे राज्य सरकार ही उठाएगी। रोडवेज में फ्री यात्रा को लेकर राज्य में पहले भी आदेश जारी हो चुके हैं. जिसमें राज्य परिवहन निगम की बसों में 65 साल से अधिक उम्र के लोग उत्तराखंड सरकार निशुल्क यात्रा करते है, जिसके लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है।