PM Modi Greece visit

दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के खत्म होने के बाद आज (PM Modi Greece visit)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रीस के प्रधानमंत्री क्रियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर एक दिवसीय आधिकारिक दौरे पर ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे | PM Modi Greece visit

पीएम मोदी का दौरा बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सितंबर 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यूनानी यात्रा के बाद से भारत का कोई भी प्रधानमंत्री ग्रीस की यात्रा पर नहीं गया था। 40 साल बाद किसी भारत के प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है।

पीएम मोदी के एक दिवसीय ग्रीस दौरे की कुछ अहम बाते | PM Modi Greece visit

1.एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंचे PM नरेंद्र मोदी।

PM Modi Greece visit

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के एक दिन के दौरे के लिए एथेंस पहुंच गए हैं यहां सड़कों पर बड़ी संख्या में भारतीय संविधान समुदाय के लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे।

2. PM नरेंद्र मोदी 40 सालों में greece की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने | PM Modi Greece visit

PM Modi Greece visit

1983 की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले प्रधान भारतीय प्रधानमंत्री बने पीएम मोदी आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका में हुए BRICKS सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद आज सुबह ग्रीस पहुंचे।

3. ग्रीस के प्रधानमंत्री Kriyakos Mitsotakis के निमंत्रण पर एथेस पहुंचे पीएम मोदी।

PM Modi Greece visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री क्रियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर एथेंस पहुंचे।

4. Athens में उत्साह के साथ भारतीय समुदाय ने किया पीएम मोदी का स्वागत | PM Modi Greece visit

PM Modi Greece visit

ग्रीस में भारतीय समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया, ग्रीस में रह रहे सिख समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भारतीय समुदाय के लोगों का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ग्रीस के दौरे के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।

5. ग्रीस के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, दोनों देशों के संबंधों को गहरा करने पर की चर्चा।

एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति Katerina Sakellaropoulou से मुलाकात की और साथ ही दोनों देशों के संबंध हो गहरा करने पर भी चर्चा की है।

6. PM नरेंद्र मोदी ग्रीस के PM मित्सोताकिस द्वारा आयोजित एक बिजनेस लंच पर भी शामिल होंगे | PM Modi Greece visit

PM Modi Greece visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री विश्व टॉकीज के द्वारा आयोजित किए गए बिजनेस लंच पर शामिल होंगे जिस पर दोनों देशों के बीच के संबंध को गहन करने पर चर्चा होगी।

7. एथेंस में टॉम ऑफ़ अननोन सोल्जर पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ग्रीस की राजधानी एथेंस में स्थापित टॉन्ब ऑफ़ अननोन सोल्जर पर शाहिद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

8. व्यापार और निवेश ,शिपिंग प्रवासन और रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर भी दोनों देशों के बीच होगी बातचीत।

 

पीएम मोदी ग्रीस दौरे पर कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं बताया जा रहा है कि व्यापार निवेश शिपिंग प्रवासन और रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच बातचीत होगी टाइम्स आफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रीस अपने एयरपोर्ट और सी पोर्ट के निजीकरण में भारत की मदद मांग सकता है ताकि ग्रीस भारत के लिए यूरोप का प्रवेश द्वार बन सके।

9. यात्रा के दौरान दोनों देश अपनी लंबी दोस्ती को आगे बढ़ाएंगे।

भारत और ग्रीस के बीच सभ्यतागत संबंध है जो हाल के सालों में समुद्री परिवहन रक्षा व्यापार और निवेश और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसी क्षेत्र में सहयोग के माध्यम से मजबूत बने हैं आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस की यात्रा के दौरान ग्रीस और भारत देश के बीच लंबी दोस्ती को और आगे बढ़ाएंगे।

पीएम मोदी ने एथेंस में ग्रीस के प्रधान मंत्री क्रियाकोस मित्सोताकिस के साथ प्रेस को संबोधित किया। प्रेस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा की 40 साल के बाद भी हमारे रिश्तों में समानता बनी हुई है।