Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

Food Safety On Wheels में उत्तराखंड में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल लैब में राज्य ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि है कार्यक्रम खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक प्रेरक शक्ति बन रहा है |

Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

उत्तराखंड में लंबे समय से चल रही फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल लैब में प्रशिक्षण प्रशिक्षण और जागरूकता अभियान के साथ ही रिकॉर्ड संख्या में गतिविधियों के संचालन में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि है कार्यक्रम खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक अहम रोल निभा रहा है। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स खाने की गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए जागरूकता पैदा करने का काम कर रहा है, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है।

मिलावट खोरी को रोकना है मुख्य लक्ष्य | Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

 

फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स खाद्य सुरक्षा के तहत मिलावट खोरी को रोकने का काम कर रहा है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा कावड़ यात्रा और अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर फूड सेफ्टी एंड व्हील्स मोबाइल लैब का कार्य सराहनीय रहा है। इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर गणित परिवर्तन टीम ने मिलावट पूरी रोकने को समय-समय पर अभियान भी चलाया है।

सफलता के बाद बड़ी फूड सेफ्टी एंड व्हील्स के वाहन की संख्या | Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

उत्तराखंड में अभी तक केवल एक फूड सेफ्टी एंड व्हील्स मोबाइल लैब का वाहन संचालित था। लेकिन लैब को मिली सफलता के चलते हाल ही में दो और वाहन को मोबाइल लैब से जोड़ा गया है। जिसके चलते अब इनकी संख्या तीन हो गई है। इस मोबाइल प्रयोगशाला से खाद्य सुरक्षा विभाग अधिक टेस्ट करने में सफल हुआ है।

चार धाम यात्रा के दौरान फूड सेफ्टी ऑन व्हील का किया गया प्रयोग | Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

Uttarakhand ranked second in Food Safety On Wheels

उत्तराखंड में हर साल आयोजित होने वाली चारधाम यात्रा और श्रवण मेला कार्यक्रम के दौरान मिलावट खोरी की जांच के लिए फूड सेफ्टी एंड व्हील्स इकाइयों की तैनाती की गई थी। यह खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों के बीच विभाग की प्राथमिकता को दर्शाता है। खाद्य सुरक्षा आयुक्त के अनुसार के संचालन से उत्तराखंड की एक बड़ी आबादी को लाभ होगा।

Also Check