Uttarkashi Bus Accident

बीते रविवार शाम 4:00 बजे हुए Uttarkashi बस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु और 28 लोग घायल हुए थे। जिसमें से 14 लोगों को एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया है जबकि 14 घायलों का डीएच उत्तरकाशी में इलाज जारी है |

Uttarkashi Bus Accident

14 घायलों को किया एम्स ऋषिकेश रेफर | Uttarkashi Bus Accident

Uttarkashi Bus Accident

उत्तरकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुई बस दुर्घटना में रात के समय कुल 14 लोगों को एम्स ऋषिकेश में भर भेजा गया। अन्य 14 घायल का डीएच उत्तरकाशी में इलाज जारी है तो वहीं आज सुबह पुलिस विभाग के शव वाहन से सभी सात शवों को हिमालयन अस्पताल ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने की रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद | Uttarkashi Bus Accident

Uttarkashi Bus Accident

बस दुर्घटना में घायलों का रेस्क्यू करने के लिए 4 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल के जवानों के साथ स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद किए जाने से रेस्क्यू कार्य में तेजी आई और 27 घायलों को 2 घंटे के अंदर 100 मीटर गहरी खाई में पेड़ के सहारे अटकी बस से बाहर निकालकर समय से अस्पताल पहुंचा दिया गया।

क्या रहा दुर्घटना का कारण | Uttarkashi Bus Accident

Uttarkashi Bus Accident

रविवार 20 अगस्त शाम 4:00 बजे के करीब गंगनानी के पास तीर्थ यात्रा गुजरात के तीर्थ यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। तेज रफ्तार दुर्घटना का कारण माना जा रहा है इसकी बात की तीर्थयात्रियों और मौके पर टू टेक क्रैश बैरियर से स्पष्ट हो जाती है। दुर्घटना के 10 मिनट के अंदर ही गंगनानी से आपदा प्रबंधक स्वयंसेवक राजेश रावत सहित अन्य स्थानीय निवासी व्यापारी घटनास्थल पर पहुंचे। गंगोत्री से लौट रहे कांवड़ यात्रियों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में हाथ बटाया।

घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक | Uttarkashi Bus Accident

Uttarkashi Bus Accident

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अपर्णा यदुवंशी सहित पुलिस अधिकारियों अधिकारी मौके घटनास्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया अंधेरे से निपटने के लिए प्रशासन ने लाइट का इंतजाम भी किया।

हादसे पर सीएम धामी ले रहे पाल-पाल की जानकारी | Uttarkashi Bus Accident

Uttarkashi Bus Accident

उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे पर हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ अधिकारियों से बात की है सीएम धामी ने पूरे घटना की जानकारी लेते हुए घायलों के बेहतर इलाज के लिए सभी सुविधाएं और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी ने घायलों को लेकर हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ने पर उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिए हैं और साथ ही अधिकारियों को घटना पर पाल-पाल की जानकारी देने के लिए भी कहा है।