मोहमचट्टी में हरियाणा के 5 पर्यटकों के जिंदा दफन होने की घटना से Rishikesh ने सबक लेता हुए 31 अगस्त तक के लिए रिजॉर्ट में बुकिंग कैंसिल करने के निर्देश जारी किए गए है |
100 Resort will be closed in Rishikesh till 31 August
मोहन चट्टी में भारी बारिश के कारण आए सैलाब की वजह से रिसॉर्ट में जिंदा दफन हुए 5 पर्यटकों की खबर से लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने सबक लिया है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के चलते पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश के थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीब 100 रिजल्ट संचालकों को 31 अगस्त तक सभी बुकिंग कैंसिल करने के नोटिस जारी कर दिए हैं।
चोरी–छिपे रिजॉर्ट खोलने पर जान–माल के नुकसान के होंगे जिम्मेदार | 100 Resort will be closed in Rishikesh till 31 August
पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 31 अगस्त तक रिजॉर्ट बंद रखने का नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में पुलिस प्रशासन ने कहां है कि यदि कोई निर्धारित समय सीमा में रिसॉर्ट में पर्यटकों को ठहराता है, और यदि भारी बारिश के कारण कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार रिजॉर्ट का मालिक ही होगा ।
31 अगस्त तक की कैंसिल होंगी बुकिंग | 100 Resort will be closed in Rishikesh till 31 August
पुलिस के द्वारा जारी किए गए नोटिस रिसोर्ट के मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 31 अगस्त की हो चुकी बुकिंग को कैंसिल कर पर्यटकों को इसकी जानकारी दें ताकि वह रिजॉर्ट के लिए घरों से ना निकले। लक्ष्मण झूला थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि सभी रिसोर्ट के मालिकों को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है। नोटिस का पालन नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बीते दिनों मोहनचट्टी में जिंदा दफन हुए 5 पर्यटक | 100 Resort will be closed in Rishikesh till 31 August
भारी बारिश के चलते लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहन शेट्टी के पास एक रिसॉर्ट में भूस्खलन से मालवा आ गया था जिसकी चपेट में आने से 5 पर्यटक जिंदा दफन हो गए थे जिनके शव को निकालने में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस घटना से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने ऋषिकेश के 100 रिसॉर्ट को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।