बीती रात हुई भारी बारिश के कारण (Uttarakhand Disaster) राज्य के अलग–अलग जिलों से तबाही के मंजर सामने आ रहे है। आपको बता दे की मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है | Uttarakhand Disaster Due To Heavy Rain 2023
17 अगस्त देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही तो वही शाम से बारिश का दौर शुरू हुआ जो की देर रात तक जारी रहा। मौसम विभाग की माने तो देहरादून और पड़ी जनपद में शाम से लेकर 12:00 बजे तक क्षेत्र में अत्यधिक बारिश दर्ज की गई।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में घुसा पानी | Uttarakhand Disaster Due To Heavy Rain 2023
कल रात में तेज बारिश से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी घुस गया है। एयरपोर्ट मार्ग पर फुटपाथ पर लगी रैली को भी कई स्थानों पर क्षति पहुंची है। आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को शाम से लेकर मध्यरात्रि तक 128 मिमी बारिश दर्ज की गई जिसके कारण शहर के ज्यादातर चौक चौराहे और मुख्य मार्गों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
कालूवाला गांव में मचाई तबाही | Uttarakhand Disaster Due To Heavy Rain 2023
जौलीग्रांट में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान कालुवाला गांव में देखने को मिला है। थाना वन रेंज में पहली बार यहां घरों में बाढ़ का पानी और मलवा खुश है जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी जैसा माहौल है।
घरों में पानी घुसने के कारण गांव वालों ने पूरी रात जागकर काटी तो वही तेज बारिश और हवाओं के चलते करीब आधा दर्जन पेड़ केवी की लाइन और मार्ग पर गिर गए जिससे बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बाढ़ आने की सूचना मिलती है एसडीआरएफ टीम को राहत एवं बचाव कार्यों के लिए कालू वाला गांव के लिए रवाना कर दिया गया है।
उधामसिंह नगर में जमीदोज हुए 3 मकान | Uttarakhand Disaster Due To Heavy Rain 2023
बीती रात हुई भारी बारिश के कारण उधम सिंह नगर क्षेत्र में मकान भरभरा कर गिर गए। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में ढेला नदी उफान पर है जिससे नदी किनारे बने घर ताश के पत्तों की तरह ढह गए हैं। बताया जा रहा है कि नदी में धीरे-धीरे कटान करना शुरू कर दिया है जिसके बाद मकान गिर गए।