Rishikeshs Ramjhula closed for Tourist

लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब पर्यटन पर भी दिखाई देने लगा है। Rishikesh के राम झूला पुल पर आए लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए पर्यटन के लिए राम झूला पुल को बंद कर दिया गया है। मुनिकिरेती क्षेत्र में राम झूला पुल की नींव के पास दरार आ गई है |

Rishikesh’s Ramjhula closed for Tourist

पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए एसडीएम के निर्देश पर राम झूला पुल पर पर्यटकों की आवाजाही को रोक दिया गया है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पर्यटकों को राम झूला पुल पर जाने से रोकना शुरू कर दिया है।

गंगा के उफान पर आने से बहा पुस्ता  | Rishikesh’s Ramjhula closed for Tourist

Rishikesh's Ramjhula closed for Tourist

मानसून आने के बाद उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिसके चलते लगातार त्रासदी की खबरें सामने आ रही है। गंगा नदी के तूफान पर आने की वजह से ऋषिकेश में मुनि की रेती क्षेत्र में राम झूला पुल के नीचे का पुस्ता बह गया है, जिसके कारण राम झूला पुल पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।

पीडब्ल्यूडी की टीम कर रही राम झूला पुल का निरीक्षण | Rishikesh’s Ramjhula closed for Tourist

Rishikesh's Ramjhula closed for Tourist

पर्यटकों के लिए रामलीला बंद किए जाने की जानकारी देते हुए नरेंद्र नगर के एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। गंगा में आए उफान के कारण राम झूला पुल के नीचे का पुस्ता गया है। एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ की टीम में तैनात कर दी गई है।

Rishikesh's Ramjhula closed for Tourist

पीडब्ल्यूडी की एक टीम निरीक्षण के लिए रामझूला भेजी गई है इंजीनियरों के द्वारा निरीक्षण करने के बाद जो रिपोर्ट मिलेगी उसके आधार पर राम झूला पुल पर आवाजाही को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। आल्हा अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है और साथ ही पुलिस को पर्यटकों को रोकने की जिम्मेदारी भी सौंप गई है।

पुलिस ने लगाई बैरिकेटिंग | Rishikesh’s Ramjhula closed for Tourist

Rishikesh's Ramjhula closed for Tourist

पर्यटकों को गोकुल पर जाने से रोकने के लिए पुलिस के द्वारा पुल पर बैरिकेटिंग लगा दी गई है। इस बात की जानकारी देते हुए सी गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि लक्ष्मण झूला के पास पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है, लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि राम झूला पर आवाजाही रोकने के बाद जानकी झूला पुल पर पर्यटकों की आवाजाही ज्यादा तेज हो गई है।

Also Check