स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली (Independence Day New Delhi) स्थित लाल किला में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया | Independence Day New Delhi
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के दल ने पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दल ने उत्तराखण्ड की संस्कृति और वेशभूषा का प्रदर्शन किया।
सभी राज्यों के परवासियों को किया आमंत्रित | Independence Day New Delhi

आज पूरे देशभर में 77वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। हर वर्ष की तरह लाल किले में स्वंत्रता दिवस के समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे इस साल पहली बार दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों को भी आमंत्रित किया गया। आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्तराखंड के साथ सभी राज्यों के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया।
45 प्रवासियों हुए शामिल | Independence Day New Delhi

उत्तराखण्ड के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के द्वारा दिल्ली में निवास कर रहें उत्तराखण्ड वासियों को लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। जिसमें 45 प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों के दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में शिमिल होकर प्रफुल्लित हुए प्रवासी | Independence Day New Delhi

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व कर गौरवान्वित एवं प्रफुल्लित महसूस कर रहे है।
दल के सदस्यों में कमल किशोर–नोडल अधिकारी सूचना विभाग, मदन मोहन–सत्ती मीडिया कोर्डिनेटर, दल नायक सुल्तान सिंह चौहान, चमन सिंह,लक्ष्मी चौहान,चमन सिंह चौहान,सविता पन्त,सुनिता तोमर, दीवान सिंह बिष्ट,विभा नेगी, जगमोहन सिंह रावत,तारा दत्त जोशी,खजान दत्त शर्मा आदि शामिल थे।

