5 सितंबर को होने वाले बागेश्वर उपचुनाव (Bageshwar Upchunav 2023) के लिए भाजपा और कांग्रेस ने घोषित किए प्रत्याशी के नाम। 16 अगस्त को दाखिल करेंगे नामांकन |Bageshwar Upchunav 2023
भाजपा ने स्वर्गीय मंत्री चंदन राम दास की पत्नी को उतारा
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा में अगले महीने 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बागेश्वर से भाजपा ने कैबिनेट मंत्री और विधायक रहे स्वर्गीय चंदन दास की पत्नी पार्वती दास को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भारत ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव में चंपावत उपचुनाव की तर्ज पर पहले से ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी बागेश्वर की जनता कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को छोड़ अपने प्रिय नेता स्वर्गीय चंदन रामदास को ऐतिहासिक जीत के साथ श्रद्धांजलि देगी। भाजपा उत्तराखंड में उपचुनाव के लिए 2 महीने से तैयारी में जुटी है। पहले ही शक्ति केंद्र और बूथ स्तर पर बैठकें की जा रही है,
कांग्रेस ने बसंत कुमार पर लगाया दाव
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बागेश्वर से बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी चुना है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही बसंत कुमार ने आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की थी।
केरल और यूपी में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के साथ साथ उत्तरप्रदेश और केरल में होने का रहे उपचुनाव को लेकर भी प्रत्याशियों की घोषणा की है। भाजपा ने केरल की पुत्थिपल्ली सीट पर लिजिनलाल को और यूपी की घोसी सीट पर दारा सिंह चौहान को मैदान में उतारा है।