उत्तराखंड में धामी सरकार ने फिर पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल (Transfer) की गई है। 2 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों के तबादले मंगलवार शाम को किए है |
Transfer of IAS And PCS Officers
उत्तराखंड में लंबे समय से पुलिस प्रशासन में लगातार तबादले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 8 अगस्त मंगलवार की शाम को भी सीएम धामी ने 2 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है।
उत्तराखंड में IAS (Indian Administrative Service) और PCS (Provincial Civil Service) अधिकारियों के तबादले लंबे समय के बाद किए गए है। ट्रांसफर किए गए कई अधिकारियों को पहाड़ पर तैनाती दी गई है तो कई अधिकारियों को दोबारा जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ट्रांसफर लिस्ट इस प्रकार है | Transfer of IAS And PCS Officers