IMG 20230802 224226 478

राज्य बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड में पीपीएस कैडर रिव्यू (PPS Cadre Rivew) होने जा रहा है जिसके चलते प्रदेश में एसडीआरएफ, आईआरएफ से बेसिक डीएसपी तक के पद बड़ सकते है |

PPS Cadre Rivew

वर्ष 2000 में बने उत्तराखंड के बाद राज्य में पहली बार प्रांतीय पुलिस सेवा कैडर के पदों का रिव्यु हुआ है। जिसके बाद अब जल्द ही 13 पदों की बढ़ोतरी हो सकती है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को जल्द ही रखा जा सकता है जिसमें मिली मंजूरी मिलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

वर्तमान में है 143 पीपीएस पद |PPS Cadre Rivew

PPS Cadre Rivew
राज्य में इस समय कुल 100 पीसीएस अधिकारी मौजूद हैं जिस हिसाब से वर्तमान स्थिति के अनुसार 47 से पीसीएस अधिकारियों की कमी है। आपको बता दें कि वर्ष 2000 में राज्य बनने के बाद राज्य के पास 103 पीपीएस पद थे, कालांतर में राज्य में एसडीआरएफ, आईआरबी आदि बनने से बेसिक डीसीपी के पद बढ़ गए जिससे इन पदों की संख्या 143 हो गई।

पीपीएस पद बड़ने के लिए भेजा प्रस्ताव |PPS Cadre Rivew

PPS Cadre Rivew

काफी लंबे से पीपीएस कैडर रिव्यू की बात कही जा रही थी लेकिन कभी भी पूरे कैडर का रिव्यु नहीं किया गया था जिसके कारण एसपी के पद यूं ही बने हुए थे। पिछले दिनों गृह विभाग की ओर पीपीएस कैडर रिव्यू के लिए सहमति मिली और पुलिस विभाग से प्रस्ताव लिया गया इसके बाद पुलिस मुख्यालय से प्रदेश में 26 पीसीएस अधिकारी अधिकारियों के पद बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।

13 पदों की होगी बढ़ोतरी |PPS Cadre Rivew

PPS Cadre Rivew
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी केवल 13 पर बढ़ाने और सहमति मिली है, अब इस प्रस्ताव को आने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के पद की संख्या बढ़कर 156 हो जाएगी। आपको बता दे की वर्तमान में राज्य में 143 पीपीएस पद है और 13 पद बड़ने के बाद इनकी संख्या बडकर 156 हो जायेगी।

Also Check