चमोली जिले के बद्रीनाथ में भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी (Bridge Collapsed in Badrinath) में आए तेज बहाव के कारण अस्थाई पुल ध्वस्त हो गया, हादसे में 2 मजदूर नदी में बह गए जिसमें से एक युवक नदी के किनारे आ गया जबकि दूसरा नदी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी |
Bridge Collapsed in Badrinath
बुधवार 2 अगस्त 12:40 बजे चमोली में एक और बड़ा हादसा हो गया। चमोली जिले के बद्रीनाथ अलकनंदा नदी पर बने अस्थाई पुल के ध्वस्त होने से 2 मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। जिसमें से एक ने नदी किनारे लव कर अपनी जान बचाई जबकि दूसरा नदी के तेज बहाव में बह गया।
भारी मशीनों को नदी पार करने के लिए बना था पुल | Bridge Collapsed in Badrinath
चमोली जिले के बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत चल रहे काम में भारी मशीनों और नदी पार करने के लिए बनाया गया अस्थाई पुल आज ध्वस्त हो गया। आपको बता दें कि यह पुल काम में उपयोग होने वाली भारी-भरकम मशीनों को इधर से उधर ले जाए जाने में सहायक था। आज काम करने के दौरान भारी बारिश से अलकनंदा नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया।
बहे मजदूर की तलाश में जुटी टीम | Bridge Collapsed in Badrinath
पुल ध्वस्त होने के कारण बहे दो मजदूर जिसकी पहचान सोनू उम्र 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दयाराम, निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाष नगर, बरेली, उत्तर प्रदेश और रघुवीर उम्र 30 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद, निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाष नगर, बरेली, उत्तर प्रदेश हुई है। हादसे में रघुवीर नदी किनारे आ गया जबकि सोनू तेज बहाव में रह गया। एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमें नदी में बहे सोनू की तलाश में जुटी हुई है।
एक मजदूर अस्पताल में भर्ती | Bridge Collapsed in Badrinath
नदी में गिरने के बाद किनारे तक पहुंचे रघुवीर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्री बद्रीनाथ में भर्ती करा दिया गया है जबकि दूसरे मजदूर सोनू की तलाश में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम जुटी हुई है। चमोली के पुलिस अधीक्षक परमेंद्र डोभाल ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत ब्रह्म कपाल के पास पुल का निर्माण कार्य चल रहा है इस दौरान यह हादसा हुआ है लापता युवक की तलाश जारी है।
बता दे की उतारखंड में मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक यैलो अलर्ट जारी किया है। आज सुबह ही नैनीताल में बादल फटने से 50 परिवार प्रभावित हुए थे।आज पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान को देखते हुए मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने सभी लोगो से सतर्क रहने की अपील की है।