गूगल बड़ा कदम उठाने जा रहा है। गूगल की तरफ से Google photos एल्बम आर्काइव फीचर को बंद करने जा रहा है। यह ऐलान गूगल ने बीते महीने किया था। जिसको आज, 31 जुलाई 2023 से लागू किया गया है|
google photos app features updates
31 जुलाई से फोन में ऑटो सेव होने वाले सभी फोटोस डिलीट हो जाएंगे यदि आप अपना डाटा सेव करना चाहते हैं तो अपनी ईमेल का प्रयोग करें। आपको बता दें कि केवल फोटो ही नहीं बल्कि ईमेल, कांटेक्ट, गेम्स, फोटो आदि सभी डिलीट कर दिया जाएगा।
गूगल ने क्यों उठाया यह कदम | Google photos delete all photos
गूगल ने ऐसे ईमेल का डाटा हटाने का फैसला किया है जो दो-तीन वर्षों से प्रयोग में नहीं की जा रही है, ऐसे ईमेल से जुड़ी सभी प्रकार का डाटा गूगल हटाने जा रहा है। गूगल ने ईमेल के जरिए यूजर्स को एल्बम आर्काइव बंद होने की जानकारी दी थी। गूगल ने अपने यूजर्स को सब्जेक्ट लाइन के साथ एक ईमेल भेजा जिसमें एल्बम आर्काइव के लिए एक अपडेट लिखा था।
बीते महीने किया था ऐलान | Google photos delete all photos
गूगल ने बीते महीने गूगल आर्काइव को हटाने का ऐलान किया था जिसमें गूगल से अपने सभी डाटा को डाउनलोड करने के लिए Google Takeout का प्रयोग करने की भी सलाह दी गई थी। आपको बता दें कि गूगल का एल्बम आर्काइव फीचर्स यूजर्स को विभिन्न गूगल प्रोडक्ट के कंटेंट को देखने और मैरिज करने की अनुमति देता है।
गूगल फोटो के साथ हटा रहा यह इनफॉर्मेशन | Google photos delete all photos
- ईमेल
- कांटेक्ट
- गेम्स
- फोटो
- विडियोज
यह भी पढ़े…
एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, अब कुछ इस तरह से नजर आ रहा नया लोगो | Twitter Logo Change