एसजीआरआर विश्विद्यालय (PhD Degree) की मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग की शोधार्थी शिखा मिश्रा को फाइनल समिशन के बाद पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई |
SGRR media and mass com researcher Shikha Mishra got Phd Degree
गुरुवार को यूनिवर्सिटी के पथरीबाग चौक स्थित परिसर के सेमिनार हॉल में शिखा मिश्रा ने अपना फाइनल प्रेजेंटेशन दिया। मीडिया एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख डॉ आशीष कुलश्रेष्ठ निर्देशन में शिखा मिश्रा की पीएचडी संपन्न हुई। शिक्षा मिश्र द्वारा महिला स्वास्थ्य संबंधी खबरों पर शोध कर कई रोचक तथ्य सामने आए है।
शिखा ने प्रिंट मीडिया में महिला स्वास्थ्य संबंधी विषय आलोचनात्मक “मैटरनल हेल्थ इश्यू इन प्रिंट मीडिया ए क्रिटिकल एनालिसिस” विषय पर अपनी शोध की है। शोध के दौरान शिखा ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी खबरों पर कई रोचक तथ्य उजागर किए हैं।
प्रिंट मीडिया पर कायम है भरोसा | Phd Degree
शिक्षा मिश्र के द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी खबरों के लिए प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया से बेहतर माध्यम है। महिलाएं अभी भी महिला स्वास्थ्य संबंधी समाचारों के लिए प्रिंट मीडिया को ज़्यादा तवज्जो देती हैं।
पत्र में खबरी के साथ तथ्यों को महत्व देना आवश्यक | Phd Degree
इसके साथ ही महिलाओं को महिला स्वास्थ्य संबंधी समाचारों के लिए एक विशेष कॉलम शुरू करने की भी संभावना है। उनकी शोध में यह भी जानकारी सामने आई है कि महिला स्वास्थ्य संबंधी समाचारों में और गहराई से तथ्यों के साथ खबरें प्रस्तुत किए जाने की आवश्यकता है, ताकि नीति निर्धारण में आसानी हो सके।
शिखा की शोध के लिए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर यशवीर दीवान और कुल सचिव डॉ अजय कुमार खण्डूरी ने उन्हें पीएचडी शोध के लिए बधाई दी।