Star Symbol Currency

भारत के करेंसी (Star Symbol Currency Note) के नोटों के सीरियल नंबर के बीच में स्टार (*) का निशान देख पसेशान न हो। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से खबर तेजी से फैल रही है जिसमे दावा किया जा रहा है की सीरियल नंबर मे स्टार का निशान वाले नोट नकली है |

Star Symbol Currency Note

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही नकली नोट की खबर को झूट बताते हुए RBI ने कहा है की ऐसे नोट बाकी सभी नोटो की तरह ही वैध है। आरबीआई ने बताया की इन नोटो के नंबर पैनल में उपसर्ग और सीरियल नंबर के बीच में स्टार का चिन्ह जोड़ा गया है।

फेक खबर पर आरबीआई का बयान | Star Symbol Currency Note

Star Symbol Currency Note
नंबर पैनल में स्टार चिन्ह वाले नोटो के फेक होने की खबर पर आरबीआई ने बयान जारी कर इन सभी खबरों को नकारते हुए बताया है की नोट में स्टार चिन्ह एक पहचान है जो की बताता है की यह नोट बदला हुआ या दोबारा प्रिंट किया गया है।

आरबीआई ने अपनाई नई नंबरिंग प्रणाली | Star Symbol Currency Note

Star Symbol Currency Note

आरबीआई ने स्पष्टीकरण करते हुए बताया की छपाई में हुई गलती वाले नोट पर उसी जगह नंबर के स्थान पर स्टार का चिन्ह लगाया गया है। आरबीआई द्वारा स्टार निशान वाले नोटो की नंबरिंग प्रणाली को अपनाया गया है। पीबीआई ने नकली नोट मामले में फैक्ट चेक किया और ट्वीट कर स्पष्ट किया है की यह खबर पूर्णतः झूटी है।

पीआईबी ने किया फैक्ट चेक | Star Symbol Currency Note

पीआईबी ने बताया की आरबीआई ने क्रमसंखया में स्टार का चिन्ह लगाने की शुरुआत 2016 में 500 रुपए के नोट से की थी। स्टार श्रंखला अन्य किसी नोट के समान है केवल उपसर्ग और सीरियल नंबर के बीच में संख्या पैनल में स्टार का निशान है।

Also Check