vacancyinuttarakhandSecretariat

उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी सहित सचिवालय सुरक्षा संवर्ग में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह (ग) अंतर्गत विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के -469 सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) का 1 पद, लेखाकार के -9 पद, कैशियर कम सहायक लेखाकार का 1 पद, लेखा परीक्षक के 57 पद और कार्यालय सहायक (तृतीय) लेखा के 4 यानी कुल मिलाकर लेखाकार संवर्ग में 541 पदों पर और सचिवालय सुरक्षा संवर्ग के अंतर्गत 33 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं।

vacancyinuttarakhandsecretariat14460847172209782391.

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्ती के लिए जारी किया गया यह विज्ञापन आज यानी 5 फरवरी 2021 को जारी किया गया है। भर्ती विज्ञापन की विस्तृत जानकारी के लिए आप आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि 10 फरवरी 2021 से लेखाकार संवर्ग और सुरक्षा संवर्ग दोनों विज्ञापनों के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की सुविधा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी और इन दोनों भर्तियों की अंतिम तिथि 26 मार्च 2021 तक है।

Also Check