DehradunIMAPOP11Dec2021

इंडियन मिलिट्री अकेडमी देहरादून में आज देश-विदेश के 387 अधिकारी अंतिम पग को पार कर के सेना की मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे। इस प्रशिक्षु अधिकारियों में 68 मित्र देशों के सैनिक अधिकारी है तो वहीं उत्तराखंड से भी 43 सैन्य अधिकारी आज इंडियन आर्मी की मुख्य धारा में जुड़ जाएंगे।

363 trainee military officers will pass out from IMA Dehradun today, including 68 military officers from friendly countries
screenshot 20211211 094542 instagram3968815847789183581

 भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से देश-विदेश के 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन रहे हैं. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स पीओपी के बाद भारतीय थल सेना (Indian army) में लेफ्टिनेंट बनेंगे. 8 मित्र देश अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीप, म्यांमार, तंजानिया और तुर्किस्तान के कुल 68 कैडेट्स पास आउट होकर अपने देश में सैन्य अधिकारी के तौर पर शामिल होंगे. आईएमए की पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सलामी ले रहे हैं.

देखें Live…

https://youtu.be/Xm65gmjdk9Q

देहरादून आइएमए से आज 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट देश की मुख्य सेना में जुड़ जाएंगे। पास आउट होने वाले इन कैडेट्स में 319 भारतीय और 68 विदेशी कैडेट शामिल है जो कि अपनी देशों की सेना में अफसर बनेंगे।

screenshot 20211211 090846 instagram8566595233099036132

आज IMA Dehradun से पास आउट होने वाले प्रशिक्षु सैन्य अधिकारियों में सबसे ज्यादा 45 कैडेट्स उत्तर प्रदेश से है तो वहीं छोटा सा राज्य उत्तराखंड इस सूची में दूसरे स्थान पर है और उत्तराखंड से 43 सैन्य अधिकारी आज देश की सेना में शामिल होंगे।

राज्यवार कैडेटों की संख्या

उत्तर प्रदेश- 45, उत्तराखंड- 43, हरियाणा- 34, बिहार- 26, राजस्थान- 23, पंजाब- 22, मध्य प्रदेश- 20, महाराष्ट्र- 20, हिमाचल प्रदेश- 13, जम्मू कश्मीर-11, दिल्ली-11, तमिलनाडु-7, कर्नाटक- 6, केरल- 5, आंध्र, प्रदेश- 5, चंडीगढ- 5, झारखंड- 4, पश्चिम बंगाल-3, तेलंगाना- 3, मणिपुर- 2, गुजरात-2, गोवा- 2, उड़ीसा- 2, असम-2, मिजोरम- 2, छत्तीसगढ़- 2, मिजोरम -2

screenshot 20211211 094746 instagram2875991383636151151 1