कई घंटों से हो रही बारिश के बाद मसूरी पिक्चर पैलेस स्थित बस स्टैंड के पास टेक्सी स्टेंड के ऊपर एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में टेक्सी स्टैंड की 4 गाड़िया आ गयी।
शनिवार रात तकरीबन 9 बजे हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दरअसल लोगों ने बताया कि टेक्सी स्टैंड के ऊपर एक पुराना बांज का पेड़ था जो लगातार हो रही बारिश के बाद जमीन धसने से गिर गया और इस पेड़ के नीचे टेक्सी स्टैंड की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके अलावा पास में मौजूद एक गेस्ट हाउस को भी थोड़ा नुकसान हुआ है। और इस दुर्घटना के बाद कुछ देर तक मार्ग भी अवरुद्ध रहा। गनीमत यह रही कि इस से किसी भी व्यक्ति को चोट नही आई।