FB IMG 1735994485390

देहरादून।  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया है। जारी डेटशीट के अनुसार, राज्य में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी, 2025 से और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी। डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

FB IMG 1735994485390

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस वर्ष की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक जारी रहेंगी। बोर्ड कार्यालय सभागार में शनिवार को आयोजित परीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता सभापति एसबी जोशी ने की, जिसमें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों का खुलासा किया गया।

बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 49 एकल और 1196 मिश्रित केंद्र शामिल हैं। कुल 2,23,403 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें 1,13,690 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल होंगे।

परीक्षाएं सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा परिषद ने सभी परीक्षार्थियों के लिए तैयारी शुरू करने की सलाह दी है और परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने का दावा किया है।