IMG 20250402 WA0064 e1743615424777

देहरादून। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक कारागार अभिनव कुमार द्वारा मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन आनन्द बर्द्धन से शिष्टाचार भेंट की गयी, और कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग द्वारा शासन की नीति के अनुसार बंदियों के सुधार एवं पुर्नवास के दृष्टिगत किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों से अवगत कराया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा मुख्य सचिव को यह भी आश्वस्त किया गया कि उनके मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड शासन की नीति/दिशा निर्देशों के अनुरूप कारागार विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। अपर पुलिस महानिदेशक कारागार  द्वारा मुख्य सचिव से कारागार विभाग की नीतियों और कार्यक्रमों के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक करने का भी अनुरोध किया गया, जिससे विभागीय कार्यों के सम्बन्ध में मुख्य सचिव का मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सके।