देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरियाणा की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सीएम धामी ने समारोह में पहुँच कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उज्ज्वल कार्यकाल हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हरियाणा की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी को पुनः मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पूर्ण विश्वास है कि, आपकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता राज्य को प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।”