IMG 20240831 WA0016 e1725108373358

चंपावत : एक दिवसीय चंपावत दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चंपावत स्थित गोलज्यू मंदिर में न्याय के देवता गोलू देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में आए स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनके कुशलक्षेम भी जाना।