IMG 20240420 WA0039 e1713632243860

देहरादून। नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या  09 द्वारा ग्राफिक इरा हास्पिटल के सहयोग से शिव मंदिर, चुक्खु मौहल्ला, देहरादून में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी। स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों ने आंख, कान, दांत, शुगर, ब्लड प्रेशर के साथ अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी। जनरल फिजिशियन द्वारा जरूरतमन्द व्यक्तियों को शिविर में स्वास्थ्य सम्बन्धी काउंसलिंग भी की गयी। साथ ही दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण भी किया गया।

उक्त स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के लोगों के साथ ही वार्डन लाभान्वित हुए। स्वास्थ्य शिविर में में नेत्र विशेषड डॉ. सुनीता सुधीर, जनरल फिजिशियन रितिका तोमर, ईएनडी के डॉ. शरद सैनी,दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधीर पाल, हडडी रोग विशेषज्ञ एलविज बेंजामिन ने अपनी अहम भूमिका निभायी।

उक्त स्वास्थ्य शिविर में नीरज उनियाल, घटना नियंत्रक अधिकारी, डॉ. असरफ खान, घटना नियंत्रक अधिकारी, बीना उपाध्याय, पोस्ट वार्डन, कमल रजवार, उप पोस्ट वार्डन, कल्पेश्वरी डोभाल, सै. वार्डन, मीना शर्मा, सै. वार्डन, मनोज सोनकर, सै. वार्डन, वसीम खान, सै. वार्डन में अपना योगदान दिया।