देहरादून: संत रविदास जी की पावन जयंती के शुभ अवसर पर आज टिहरी गढ़वाल लोकसभा की विकास नगर विधानसभा में हवन एवं पूजा कार्यक्रम हुआ, जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने शिरकत की। यह कार्यक्रम डॉक्टर गंज क्षेत्र में स्थित संत रविदास जी के मंदिर में आयोजित हुआ।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि पूज्य संत रविदास जी द्वारा समाज में किए गए जन जागरण के कार्य आज भी हम सबके ज़हन में है। इसके साथ ही उनके द्वारा जातिभेद को समाप्त कर शिक्षा के प्रसार में उनकी विशेष भूमिका पर भी वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने विस्तार से चर्चा की, जिसके बाद मंदिर की प्रबंध समिति के पदाधिकारियों और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर विकास नगर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश देवनाता, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुमार, दिनेश पाल, नरेश कुमार और राजेश कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।