सोमवोर को देहरादून माजरा वॉर्ड से भाजपा पार्षद आफ़ताब आलम देहरादून पुलिस के खिलाफ धरना पर बैठ गये। उन्होने पुलिस पर आरोप लगाया है कि एक भ्रष्ठ भूमाफिया के दबाव में पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नही कर रही है।
देहरादून वार्ड नम्बर 77 माजरा से भाजपा पार्षद आज अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ राजपुर रोड़ पर स्थित गांधी पार्क पर धरने पर बैठ गये। उन्होने कुछ तथाकथित भू-माफियाओं पर उनके खिलाफ जातिसूचक और अभद्र टिप्पणियों का आरोप लगाया है। भाजपा पार्षद का कहना है कि उनके द्वारा लगातार पुलिस में इन लोगों के खिलाफ जमीनो के अवैध कब्जे और इन माफियाओं द्वारा गरीब असहाय लोगों को प्रताड़ित करने के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है। उन्होने कुछ लोगों के नाम लेते हुए कहा कि इन लोगों के खिलाफ सभी सबूत उनके पास मौजूद है लेकिन फिर भी पुलिस मुकदमा दर्द नही कर रही है साथ ही उन्होने यह भी कहा कि पुसिल इन लोगों के दबाव में काम कर रही है।

Also Check