बॉलीवुड में धूम मचाने के बाद अब बॉलीवुड सिंगर बादशाह का “गेंदा फूल” गाने का पहाड़ी वर्जन आ रहा है। अगले सोमवार को रिलीज हो रहे इस गाने को उत्तराखंडी कलाकार प्रियंका मेहर और मयंक रोंगपाज़ ने खुद बादशाह के साथ गाया है।
इस गाने को लेकर गाने के कलाकार प्रियंका मेहर मयंक रोंगपाज़ और बॉलीवुड सिंगर बादशाह बेहद एक्साइटेड हैं। मयंक रोंगपाज ने बताया कि अगले सोमवार यानी 13 जुलाई को इस गाने को रिलीज किया जा रहा है। साथ ही बॉलीवुड गाने के साथ पहाड़ी फ्यूजन का एक बेहतरीन एक्सपिरिमेंट है। उन्हें उम्मीद है कि यह सभी को बेहद पसंद आएगा।
आपको बता दें कि प्रियंका मेहर और मयंक रोंगपाज पिछले लंबे समय से उत्तराखंडी लोक संस्कृति के गानों को अपने नए अंदाज में गाते आ रहे हैं जो कि लोगों को बेहद पसंद भी आते हैं। प्रियंका मेहर और मयंक रोंगपाज आज उत्तराखंड की युवा दिलों की धड़कन है और उनके नए नए एक्सपिरिमेंट से उन्हें जाना जाता है।