IMG 20241006 WA0016 scaled e1728219306640

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने हेतु किए जा रहे कार्यों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। पार्किंग व्यवस्था हेतु एस्टीमेट मांगे गए हैं जो जल्द प्राप्त हो जायेंगे तथा एक सप्ताह के भीतर इस निमित धनराशि जारी कर दी जाएगी। काबुल हाउस पार्किंग क्षमता 350 वाहन, मल्टीपल ओटोमेटेड पार्किंग क्षमता 500 वाहन, की रहेगी जिसके लिए इसी सप्ताह टैण्डर प्रकिया शुरू कर ली जाएगी।

Also Check