IMG 20241013 WA0020 e1728823891367
  • रिपेयर हेतु गई 2800  लाइट का स्टॉक तुरंत मांगा।
  • प्रतिदिन 400 लाइट ठीक करेंगी टीमें, डीएम ने दिया लक्ष्य
  • डीएम को प्रतिदिन की कार्यप्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है,
  • टीमों ने प्राप्त लक्ष्य से अधिक स्ट्रीट लाईट लगाई गई।

देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम को स्ट्रीट लाईट की प्रतिदिन की  कार्य प्रगति उपलब्ध कराने हेतु दिए गए दिशा-निर्देश के अनुपालन में आज नगर निगम की टीमों द्वारा  500 स्ट्रीट लाईट ठीक करा दी गई हैं, गत दिवस 482 लाईट ठीक की गई थी। डीएम के निर्देश पर रात्रि पेट्रोलिंग टीम गश्त कर रही हैं, साथ ही कार्यों की मॉनिटिरिंग हेतु 04 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। तथा ईएसएल द्वारा मेरठ वर्कशाप से 2800 रिपेयरिंग स्ट्रीट लाईट में से 1260 लाईट नगर निगम को उपलब्ध करा दी गई हैं।

Also Check