IMG 20241120 WA0032 e1732116653631
  • कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ की खाद एवं उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा बैठक।
  • विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को किसानों को समय पर खाद एवं उर्वरक वितरण के दिए निर्देश।

देहरादून : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों को वितरित की जाने वाले खाद एवं उर्वरकों की उपलब्धता एवं आपूर्ति की समीक्षा की। इस दौरान विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को खाद एवं उर्वरकों वितरण के संबंध में जानकारी ली और वितरण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को समय पर खाद एवं उर्वरक वितरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक की वितरण की व्यवस्था के साथ ही उर्वरको की कालाबाजारी रोकने हेतु संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में जिस समय फसलों की बुवाई का काम किसानों के द्वारा किया जा रहा हो। वहां प्राथमिकता से उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

विभागीय मंत्री ने कृषि एवं उद्यान विभाग के समूह ग के रिक्त पदों के परिणामों को शीघ्र जारी किया जाए। बैठक के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने उपस्थित एसबीआई एग्रीकल्चर जनरल इंश्योरेंस के पदाधिकारियों को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत किसानों के फसल बीमा का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण किया जाए। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक किसान फसल बीमा का लाभ ले सकें इसके लिए किसानों के साथ संवाद पर उन्हे प्रोत्साहित किया जाए। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि DAP खाद की कोई कमी नहीं है तथा आवश्यक उर्वरक भी पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है। इस अवसर पर सचिव एसएन पाण्डेय, अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप, निदेशक कृषि केसी पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Check