Screenshot 2024 04 11 13 39 55 51 7352322957d4404136654ef4adb64504

इशारों-इशारों में विपक्ष पर करारा प्रहार कर गए सीएम धामी।

भाषण के लिए जाते समय प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ कर अपने सामने से जाने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा भेंट किए गए हुड़के को बहुत उत्साह से बजाते दिखे प्रधानमंत्री मोदी।

● जातियों में बांटने वाली विपक्ष की स्लीपर सेल से जनता को रहना होगा सावधान – सीएम धामी

● मोदी जी जोड़ने की बात करते हैं, जबकि विपक्ष देश को बांटने पर आमादा है – सीएम धामी

● मोदी जी अटक से कटक तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं, जबकि विपक्ष उत्तर और दक्षिण के नाम पर देश का बंटवारा कर रहा है- सीएम धामी

● मोदी जी की ना खाऊंगा ना खाने दूँगा की नीति से परेशान होकर बना है इंडी एलाइंस – सीएम धामी

Also Check